बल्लभगढ़ के बाद अब रेवाड़ी में भी सामने आया लव जेहाद का मामला

By  Arvind Kumar November 2nd 2020 12:40 PM

  • बल्लभगढ़ के बाद अब रेवाड़ी में भी सामने आया लव जेहाद का मामला
  • 16 वर्षीय हिंदू लड़की को प्यार के जाल में फंसाकर ले उड़ा मुस्लिम युवक
  • मां की शिकायत पर पुलिस ने की प्राथमिकी दर्ज
  • पुलिस का दावा: लड़की को खोजने के लिए गठित की गई है कई टीमें
रेवाड़ी। (मोहेंद्र भारती) उत्तर प्रदेश के बाद बल्लभगढ़ में लव जेहाद का मामला सुर्खियों में है। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि रेवाड़ी जिले के खोल थाना अंतर्गत एक और लव जेहाद का मामला प्रकाश में आया है [caption id="attachment_445613" align="aligncenter" width="700"]Love Jihad in Rewari बल्लभगढ़ के बाद अब रेवाड़ी में भी सामने आया लव जेहाद का मामला[/caption] इस मामले में भी एक मुस्लिम शख्स हिंदू नाबालिक लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसा कर नौ दो ग्यारह हो गया। परिवार की शिकायत पर 11 अक्टूबर को खोल थाना में मामला तो जरूर दर्ज कर लिया गया लेकिन 21 दिन बीतने के बावजूद पुलिस युवक-युवती को ढूंढने में नाकाम साबित हुई है। यह भी पढ़ें- निकिता को इंसाफ के लिए बल्लभगढ़ में पंचायत, हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने किया लाठीचार्ज [caption id="attachment_445615" align="aligncenter" width="700"]Love Jihad in Rewari बल्लभगढ़ के बाद अब रेवाड़ी में भी सामने आया लव जेहाद का मामला[/caption] हालांकि पुलिस का दावा है कि उन्होंने दोनों को ढूंढने के लिए कई टीमों का गठन किया हुआ है। लेकिन परिवार पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। educareनाबालिक युवती की मां ने बताया कि आरोपी युवक जो मुस्लिम समुदाय से संबंध रखता था वह उसकी देवर की जेसीबी मशीन पर बतौर ऑपरेटर पर कार्यरत था। ऐसे में आरोपी युवक का उनके घर काफी आना-जाना था लेकिन 10 अक्टूबर को दोनों घर से गायब हो गए। उन्होंने यह भी बताया कि गायब हुई युवती की उम्र मात्र 16 वर्ष है। युवती की मां ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी असंतुष्टता जाहिर की है। यह भी पढ़ें- लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी, गृह मंत्री अनिल विज ने दिया ये बयान [caption id="attachment_445614" align="aligncenter" width="700"]Love Jihad in Rewari बल्लभगढ़ के बाद अब रेवाड़ी में भी सामने आया लव जेहाद का मामला[/caption] गौरतलब है कि पीड़ित परिवार सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल से भी गुहार लगा चुका है। अब देखना होगा कि क्या मां की गुहार पुलिस के आला अधिकारियों के कानों तक पहुंचेगी या फिर मां फरियाद लेकर दर-दर भटकती रहेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Related Post