खोरी गांव के बाद अब अरावली में बने फार्महाउसों पर चला पीला पंजा

By  Arvind Kumar August 11th 2021 10:06 AM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) खोरी के बाद अब फरीदाबाद नगर निगम ने सूरज कुंड रोड पर बने फार्म हाउसों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि वन क्षेत्र में और पीएलपीए एक्ट के अधीन आने वाले अवैध निर्माणों को हटाया जाए। उन्हीं आदेशों के चलते निगम प्रशासन ने यह कार्रवाई शुरू की।

पिछले कुछ समय से लगातार यह संशय बना हुआ था कि क्या इन फार्म हाउसों के खिलाफ कार्रवाई होगी लेकिन अब जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई शुरू कर साफ तौर पर संदेश दिया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की हर हाल में पालना की जाएगी।

यह भी पढ़ें- हिमाचल में 22 अगस्त तक स्कूल बंद, बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के लिए बदला नियम

यह भी पढ़ें- दो बहनों की गैंगरेप के बाद हत्या, आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें कर रही छापेमारी

इस मौके पर नगर निगम के अधिकारियों समेत वन विभाग के अधिकारी ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि इस दौरान अधिकारियों में तालमेल की कमी नज़र आई।

Related Post