मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद पाकिस्तान में रिहा

By  Arvind Kumar August 7th 2019 02:42 PM -- Updated: August 7th 2019 03:21 PM

नई दिल्ली। मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान में रिहा कर दिया गया है। पाकिस्तान के लोग जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद हाफिज सईद को रिहा करने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद बुधवार को हाफिज सईद को रिहा कर दिया गया।

Mumbai Terror Attack Mastermind मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद पाकिस्तान में रिहा

गौरतलब है कि पाक पीएम इमरान खान की अमेरिका यात्रा से ठीक पहले हाफिज को गिरफ्तार किया गया था। हाफिज सईद की गिरफ्तारी से यह संदेश देने की कोशिश की गई थी कि पाकिस्तान आतंकवाद पर नकेल कस रहा है। लेकिन पाक प्रधानमंत्री के अमेरिका की यात्रा से लौटने के कुछ दिन बाद ही हाफिज सईद को रिहा कर दिया गया। जो पाकिस्तान की आतंक के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल उठा रहा है।

यह भी पढ़ें : LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पाक की गोलीबारी का सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सवाल उठ रहे हैं कि क्या अमेरिका की आंखों में धूल झोंकने के लिए पाकिस्तान सरकार ने यह कदम उठाया था। या फिर वास्तव में सरकार आतंकवाद पर नकेल कसना चाहती है। बहरहाल अभी तक के सरकार के कदमों से नहीं लगता कि सरकार आतंकियों और आतंकवाद को लेकर कोई कार्रवाई करने के मूड में है।

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post