सिटी सेंटर मामले में कैप्टन सहित सभी 31 आरोपी बरी

By  Arvind Kumar November 27th 2019 04:01 PM

चंडीगढ़। बहुचर्चित सिटी सेंटर मामले में लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुना दिया। कोर्ट ने सिटी सेंटर मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया। मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित 31 आरोपी बरी कर दिए गए हैं। 36 आरोपियों में से 5 आरोपियों की पहले ही मौत हो चुकी है।

city centre सिटी सेंटर मामले में कैप्टन सहित सभी 31 आरोपी बरी

आपको बता दें कि कथित सिटी सेंटर घोटाले के मामले में भ्रष्टाचार की बात सितंबर 2006 में सामने आई थी। उसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। 2007 में सत्ता परिवर्तन के बाद मामला दर्ज किया गया। इसमें कैप्टन का नाम भी शामिल था।

सिटी सेंटर प्रोजेक्ट की योजना साल 1979 में बनाई गई थी। इसके लिए शहीद भगत सिंह नगर के 475 एकड़ स्कीम में 26.44 एकड़ जगह सिटी सेंटर के लिए आरक्षित रखी गई थी।

यह भी पढ़ें : राधा स्वामी डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों की पत्नी का निधन, डेरा प्रेमियों में शोक

---PTC NEWS---

Related Post