जो बाइडन की सीनियर प्रेस टीम की घोषणा, सिर्फ महिलाओं को मिली जगह

By  Arvind Kumar November 30th 2020 11:19 AM

वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस स्टाफ के नए सदस्यों की घोषणा की है। व्हाइट हाउस की सीनियर प्रेस टीम में सिर्फ महिलाओं को जगह मिली है। अमेरिका के इतिहास में पहली बार, संचार भूमिकाओं को पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संभाला जाएगा।

White House press team जो बाइडन की सीनियर प्रेस टीम की घोषणा, सिर्फ महिलाओं को मिली जगह

इसे लेकर जो बाइडन ने कहा कि मुझे आज यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि पहली वरिष्ठ व्हाइट हाउस संचार टीम में पूरी तरह से महिलाएं शामिल हैं। ये योग्य, अनुभवी संचारक अपने काम में विविधता लाते हैं और इस देश को बेहतर बनाने के लिए एक साझा प्रतिबद्धता रखते हैं।

यह भी पढ़ें- सरकार के जुबानी आश्वासन पर नहीं किसानों को भरोसा, MSP गारंटी का कानून बनाया जाए: हुड्डा

White House press team जो बाइडन की सीनियर प्रेस टीम की घोषणा, सिर्फ महिलाओं को मिली जगह

इस नियुक्ति पर उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि हमारे देश को अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है- कोरोनोवायरस महामारी से लेकर आर्थिक संकट, जलवायु संकट तक और नस्लीय अन्याय, इन चुनौतियों से उबरने के लिए, हमें अमेरिकी लोगों के साथ स्पष्ट रूप से, ईमानदारी से और पारदर्शी रूप से संवाद करने की आवश्यकता है, और यह अनुभवी और प्रतिभाशाली टीम हमें ऐसा करने में मदद करेगी।

यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर के निजी सचिव ने खोली कैप्टन की ‘पोल’, जारी किए ‘सबूत’

White House press team जो बाइडन की सीनियर प्रेस टीम की घोषणा, सिर्फ महिलाओं को मिली जगह

इस टीम का नेतृत्व केट बेडिंगफ़ील्ड करेंगी जो पूर्व में बाइडन के कैम्पेन की डिप्टी कम्युनिकेशन डायरेक्टर रही हैं। सिमोन सैंडर्स और ऐश्ली एटीन निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की दो मुख्य प्रेस अधिकारी होंगी।

Related Post