एंबुलेंस ड्राइवर ने NHM अधिकारी की प्रताड़ना से तंग आकर खाया जहरीला पदार्थ

By  Arvind Kumar February 24th 2020 04:13 PM

सोनीपत। (जयदीप राठी) सोनीपत के सरकारी अस्पताल में आज एंबुलेंस कंट्रोल रूम में एंबुलेंस ड्राइवर अमन दहिया ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। अभी अमन की हालत गंभीर बनी हुई है, अमन सोनीपत सामान्य अस्पताल की इमरजेंसी में जिंदगी और मौत के बीच मे लड़ाई लड़ रहा है। अमन ने जहरीला पदार्थ खाने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने एनएचएम अधिकारी व डिप्टी सीएमओ जयकिशोर पर आर्थिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। अब सोनीपत पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Haryana News | Ambulance driver consume poisonous substance एंबुलेंस ड्राइवर ने NHM अधिकारी की प्रताड़ना से तंग आकर खाया जहरीला पदार्थ

अमन दहिया के साथी देवेंद्र ने बताया कि अमन ने एंबुलेंस कंट्रोल रूम में कुछ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की है। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें जय किशोर एनएचएम अधिकारी पर आर्थिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।

Haryana News | Ambulance driver consume poisonous substance एंबुलेंस ड्राइवर ने NHM अधिकारी की प्रताड़ना से तंग आकर खाया जहरीला पदार्थ

वहीं इस मामले की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। इस मामले की जानकारी देते हुए एसआई जयप्रकाश ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक एंबुलेंस ड्राइवर में जिसका नाम अमन है, कुछ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की है। अभी वह होश में नहीं है। जब होश में आएगा उसके बयान लिए जाएंगे और मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: हरियाणा से माओवादी गिरफ्तार, बम ब्लास्ट में था संलिप्त

---PTC NEWS---

Related Post