कुंडली बॉर्डर पर किसान आंदोलन में एक और किसान की हुई मौत

By  Arvind Kumar January 3rd 2021 12:33 PM

सोनीपत। (जयदीप राठी) सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। वहीं इस आंदोलन में किसानों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। सोनीपत के गंगाना गांव के रहने वाले कुलबीर जो इस आंदोलन में शुरू से ही शामिल थे ठंड के कारण आज उनकी मौत हो गई।

Haryana Farmer Died of Cold कुंडली बॉर्डर पर किसान आंदोलन में एक और किसान की हुई मौत

सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने आर्थिक मदद की मांग की है।

यह भी पढ़ें- पानीपत में ऑनर किलिंग का मामला, चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या

यह भी पढ़ें- पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी, हरकत में पंजाब पुलिस

परिजनों ने बताया कि कुलबीर तीन कृषि कानूनों के विरोध में सिंघु बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में शामिल शामिल था। कुलबीर कि कड़ाके की ठंड की वजह से मौत हुई।

Haryana Farmer Died of Cold कुंडली बॉर्डर पर किसान आंदोलन में एक और किसान की हुई मौत

बरोदा से कोंग्रेसी विधायक नरवाल ने कहा कि सरकार किसानों के साथ गलत कर रही है और सरकार अपनी हट पर अड़ी हुई है जिसके कारण किसानों की मौत हो रही है। वहीं उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की भी मांग की है।

Haryana Farmer Died of Cold कुंडली बॉर्डर पर किसान आंदोलन में एक और किसान की हुई मौत

पूरे मामले में जांच अधिकारी शमशेर ने बताया कि किसान आंदोलन में शामिल किसान कुलबीर की मौत हुई है। मौत ठंड की वजह से हुई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

Related Post