असिस्टेंट डायरेक्टर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, ये थी वजह

By  Vinod Kumar September 23rd 2022 10:57 AM

सिरसा/सुरेन सावंत: राम कॉलोनी में एक व्यक्ति ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक बेनीवाल लेबर एंड हेल्थ विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात था। आत्महत्या का कारण मानसिक परेशानी बताई जा रही है।

मृतक का पत्नी के साथ तलाक और चाचा-ताऊ के साथ लंबे समय से संपत्ति विवाद चल रहा था। इसके चलते मृतक तनाव में था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद सिरसा नागरिक हॉस्पिटल में भेज दिया है| पुलिस ने मृतक के छोटे भाई अरुण बेनीवाल के बयान के आधार पर 8 से 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|

मामले की जांच कर रहे सिविल लाइन थाना इंचार्ज राम निवास ने बताया कि विनीत बेनीवाल लेबर एंड हेल्थ विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात था। उनकी खुदकुशी की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी। FSL की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। परिवार के मुताबिक मृतक डिप्रेशन था। तथ्यों के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Related Post