आढ़ती पर पल्लेदार ने बोला हमला, हमले के विरोध में अनाज मंडी बंद

By  Arvind Kumar December 26th 2019 04:26 PM

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)। फतेहाबाद की नई अनाज मंडी में आज एक पल्लेदार ने आढ़ती पर लोहे के हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद घायल आढ़ती को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। इस घटना से गुस्साए व्यापारियों ने अनाज मंडी के गेट पर ताला लगा दिया और धान की खरीद रोक दी। [caption id="attachment_373261" align="aligncenter" width="700"]Attack 2 आढ़ती पर पल्लेदार ने बोला हमला, हमले के विरोध में अनाज मंडी बंद[/caption] व्यापारियों का कहना है कि जब तक आरोपी पल्लेदार की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक अनाज मंडी बंद रहेगी। घायल व्यापारी हजारीलाल ने बताया कि राजेश नामक पल्लेदार उसकी दुकान पर काम करता था। लेकिन कल राजेश काम छोड़कर चला गया। आज राजेश अपने कुछ साथियों के साथ आया और धान की बोली करवाते समय व्यापारी हजारीलाल पर लोहे के हथियार से हमला कर दिया। जिससे व्यापारी हजारीलाल के माथे पर काफी चोटें आई हैं।

फिलहाल घायल व्यापारी हजारीलाल का इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और पुलिस व्यापारी के बयान दर्ज करने की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : हथियार के बल पर दुकानदार से लाखों की लूट, विरोध करने पर चलाई गोली ---PTC NEWS---

Related Post