बिजली चोरी पकड़ने गई विभाग की टीम पर हमला, SDO सहित दो कर्मी घायल

By  Arvind Kumar July 3rd 2019 09:50 AM -- Updated: July 3rd 2019 09:51 AM

करनाल। (डिंपल चौधरी) अंसध क्षेत्र के गांव रत्तक में उस वक्त हंगामा हो गया जब बिजली चोरी पकड़ने गई विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने धावा बोल दिया। तेजधार हथियारों सहित लाठी, डंडों से किये इस हमले में एसडीओ सुनील कुमार व लाइनमैन सतपाल घायल हो गए।

पुलिस को दी शिकायत में एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि वो अपनी टीम के साथ रत्तक गांव के एक डेरे पर बिजली चोरी को पकड़ने गए थे। आरोप है कि बिजली चोरी मौके पर पकड़ी जाने पर डेरा मालिक ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों को वहां बुला लिया और कस्सी, लाठी, डंडे सहित अन्य हथियारों से उनपर हमला बोल दिया। इस हमले में एसडीओ सुनील कुमार व एक अन्य कर्मी घायल हो गया।

Police 1 बिजली चोरी पकड़ने गई विभाग की टीम पर हमला, SDO सहित दो कर्मी घायल

यह भी पढ़ेंCISF के जवान को गाड़ी ने कुचला, आरोपी चालक वाहन छोड़ फरार

इस संबंध में डीएसपी असन्ध दलबीर सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई है, जांच जारी है।

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post