बल्लभगढ़ हत्याकांड: SIT ने शुरू की जांच, लव जिहाद के एंगल की भी होगी पड़ताल

By  Arvind Kumar October 28th 2020 01:46 PM

अंबाला। (कृष्ण बाली) बल्लभगढ़ हत्याकांड मामले की जांच अब 2018 से शुरू होगी। मामले को लेकर अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए बड़ा एक्शन लिया है। विज ने मामले में SIT गठित कर मामले की 2018 से जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसमें विज ने SIT को लव जिहाद के एंगल से भी जांच करने की बात कही है।

Nikita Murder Case बल्लभगढ़ हत्याकांड: SIT ने शुरू की जांच, लव जिहाद के एंगल की भी होगी पड़ताल

यह भी पढ़ें- सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सीएम ने दी मनोहर सौगातें

विज के निर्देश पर एसआईटी ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है। आज विशेष जांच दल (SIT) की टीम पीड़िता के घर पर पहुंची और परिजनों ने जानकारी जुटाई।

Nikita Murder Case बल्लभगढ़ हत्याकांड: SIT ने शुरू की जांच, लव जिहाद के एंगल की भी होगी पड़ताल

हालांकि दिन दहाड़े बलभगढ़ में युवती की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं। लेकिन सूबे के गृह मंत्री अनिल विज इस मामले में दोषियों के साथ साथ बेटी के परिवार को दबाने वालों को भी बख्शने के मूड में नहीं है।

यह भी पढ़ें- कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या

Nikita Murder Case

विज ने कड़े शब्दों में कहा है कि वो हरियाणा में ये गुंडाराज नहीं चलने देंगे और न बेटियों को सिसकने देंगे। ऐसे में आरोपियों के रिश्तेदार एंव इलाके के कांग्रेसी नेताओं की मुश्किलें भी बढ़ना तय माना जा रहा है।

Related Post