दिल्ली एनसीआर में जनरेटर सेट के इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध हटा

By  Arvind Kumar March 6th 2021 10:09 AM -- Updated: March 6th 2021 10:18 AM

चंडीगढ़। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली एनसीआर में डीजल जनरेटर सेट के इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। अनुमान है कि आने वाले समय में दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी में काफी सुधार होगा। इसी के चलते ये फैसला लिया गया है।

Pollution Control Board दिल्ली एनसीआर में जनरेटर सेट के इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध हटा

दरअसल 15 अक्तूबर को दिल्ली एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते डीजल जनरेटर सेट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस दौरान आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर डीजल, पेट्रोल और केरोसिन से चलने वाले जनरेटर सेट्स के उपयोग पर प्रतिबंध था।

यह भी पढ़ें:- को-विन पोर्टल पर वैक्सीनेशन के लिए कैसे लें अपॉइंटमेंट

यह भी पढ़ें:- 18 मार्च तक चलेगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र

Air Quality दिल्ली एनसीआर में जनरेटर सेट के इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध हटा

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के तहत पूरे दिल्ली-एनसीआर में डीजल जनरेटर बंद रखे गए। पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने किसी भी आधार पर जनरेटर चलाने की कोई छूट दिल्ली से सटे राज्यों को नहीं दी थी।

Air Quality Delhi दिल्ली एनसीआर में जनरेटर सेट के इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध हटा

हालांकि प्रतिबंध तो हटा दिया है लेकिन अभी भी एयर क्वालिटी की बेहतरी के लिए उपाय जारी रहेंगे। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कंस्ट्रक्शन साइट पर डस्ट मैनेजमेंट पर चैक रखेंगे। इसके साथ ही प्रदूषण फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

Related Post