सूरजकुंड मेला : बच्चों के साथ बड़े-बूढ़ों ने भी किया भालू के साथ नाच गाना

By  Arvind Kumar February 5th 2019 02:28 PM

फरीदाबाद। 33वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला लोगों को खासा पसंद आ रहा है। हजारों की संख्या में लोग इस मेले को देखने आ रहे हैं। मेले में जहां दूर-दूर से आए कलाकार अपनी हस्तशिल्प कला का प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं भालू, नारदमुनि और गुरु-चेला की वेशभूषा में घूमते कलाकार भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मेले में लोगों को भालू खासा पसंद आ रहा है क्योंकि यह भालू देखने में एकदम असली लगता है।

Bear In Surajkund मेले में लोगों को भालू खासा पसंद आ रहा है

थीम स्टेट महाराष्ट्र से आए भालू का भेष धारण किए इस कलाकार को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। बच्चों के साथ- साथ बड़े लोग भी इस भालू के साथ अपना मनोरंजन कर रहे हैं। इनके साथ नाच गा रहे हैं वहीं सेल्फी और फोटो खिंचवा मेले का आनंद ले रहे हैं।

Selfie लोग भालू के साथ नाच गा रहे हैं वहीं सेल्फी और फोटो भी खिंचवा रह हैं

आपको जानकर हैरानी होगी कि भालू के भेष में महाराष्ट्र से आया यह कलाकार एक बहरूपिया ही नहीं बल्कि अपने गांव का सरपंच भी है। इसके बावजूद यह कलाकार अपनी पारम्परिक कला नहीं छोड़ना चाहता था। इसलिए पिछले कई सालों से वह इसी तरह लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है जिससे उसे खुशी मिलती है।

वहीं इस कलाकार के दो अन्य साथी भी नारद मुनि और गुरु चेला का भेष धारण किए मेले में लोगों का मन लुभा रहें है।

यह भी पढ़े: सूरजकुंड मेले में महाराष्ट्र के पालकी नृत्य ने जीता लोगों का दिल

Related Post