दिल्ली कूच से पहले हरियाणा पुलिस ने देर रात किसान नेताओं के घर पर दी दबिश

By  Arvind Kumar November 24th 2020 10:14 AM -- Updated: November 24th 2020 11:51 AM

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) 26 नवंबर को दिल्ली कूच से पहले देर रात पुलिस के द्वारा किसान नेताओं के घर पर छापेमारी की गई। फतेहाबाद में किसान संघर्ष समिति के संयोजक मनदीप नथवान के घर पर रात 1:00 बजे पुलिस ने छापेमारी की। हालांकि मनदीप नथवान घर पर नहीं मिले।

Police raids at Farmers Leader House दिल्ली कूच से पहले हरियाणा पुलिस ने देर रात किसान नेताओं के घर पर दी दबिश

यह भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए भाजपा-जजपा सरकार जिम्मेदार: सैलजा

इसके बाद अब किसान नेता के द्वारा वीडियो जारी कर पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर सभी गांव में किसानों से पीएम और सीएम के पुतले जलाने की अपील की गई है। वीडियो जारी कर मनदीप नथवान ने कहा कि दिल्ली कूच से पहले पुलिस के द्वारा सभी किसान नेताओं को हिरासत में लिया जा रहा है। रात 1:00 बजे उनके घर पर भी पुलिस ने छापेमारी की।

Police raids at Farmers Leader House दिल्ली कूच से पहले हरियाणा पुलिस ने देर रात किसान नेताओं के घर पर दी दबिश

बता दें कि आज 24 नवंबर को दिल्ली कूच के लिए किसानों की मीटिंग होनी थी। इसी के चलते पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के विरोध में किसान नेता ने गांव स्तर पर सभी लोगों से पीएम और सीएम के पुतले जलाने की अपील की।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस हिमाचल: 31 दिसंबर तक स्कूल बंद, चार जिलों में नाइट कर्फ्यू

Police raids at Farmers Leader House दिल्ली कूच से पहले हरियाणा पुलिस ने देर रात किसान नेताओं के घर पर दी दबिश

किसान नेता ने कहा कि दिल्ली का घेराव जरूर होगा और आने वाले एक या दो दिनों में किस रास्ते से दिल्ली जाया जाएगा इसको लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

Related Post