भारत में तैयार की जा रही कोरोना से निपटने की वैक्सीन, भारत बायोटेक का दावा

By  Arvind Kumar April 3rd 2020 12:09 PM -- Updated: April 3rd 2020 12:10 PM

हैदराबाद। जिस कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। उस वायरस से निजात पाने के लिए भारत सहित विश्व के कई देश दवा की खोज कर रहे हैं। इस बीच हैदराबाद की भारत बायोटेक इंटरनेशनल कंपनी ने विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय के सहयोग से कोरोफ्लू वैक्सीन के निर्माण की शुरूआत की है। साथ ही इसके क्लीनिकल ट्रायल की भी शुरूआत की गई है।

Bharat Biotech Developing Coroflu one Drop COVID-19 Nasal Vaccine भारत में तैयार की जा रही कोरोना से निपटने की वैक्सीन, भारत बायोटेक का दावा

गौर हो कि अभी तक इस वायरस की रोकथाम के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनी है। इस बीच अगर वैक्सीन तैयार हो जाती है और उसके सकारात्मक नतीजे सामने आते हैं तो यह दुनिया के लोगों के लिए बड़ी राहत होगी। क्योंकि दुनिया के अधिक्तर मुल्कों तक यह वायरस पहुंच चुका है और अब तक हजारों लोग इस वायरस के कारण अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं।

---PTC NEWS---

Related Post