भिवानी के बॉक्सर ने मंगोलिया में जीता कांस्य पदक, घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत

By  Arvind Kumar November 19th 2019 02:56 PM

भिवानी। (कृष्ण सिंह) गत 8 से 18 नवंबर तक मंगोलिया में आयोजित एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी के अमन तंवर ने कांस्य पदक लेकर जिले का ही नहीं, बल्कि देश का नाम रोशन किया। पदक लेकर भिवानी लौटने पर आज अमन का खेल प्रेमियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वहीं नगर परिषद चेयरमैन ने अमन को 51 हजार रुपये की राशि से सम्मानित भी किया।

Bhiwani Boxer भिवानी के बॉक्सर ने मंगोलिया में जीता कांस्य पदक, घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत

बता दें कि मंगोलिया में आयोजित एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत सहित अनेक देशों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें भिवानी की तरफ से खेलते हुए अमन ने चीन सहित अनेक देशों के खिलाड़ियों को पंच लगाकर कांस्य पदक पर कब्जा किया। आज कांस्य पदक के साथ भिवानी पहुंचे अमन बॉक्सर का खेल प्रेमियों ने गाजे-बाजे व फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।

यह भी पढ़ें36वीं राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का भीम स्टेडियम में शुभारंभ

---PTC NEWS---

Related Post