हरियाणा की सड़कों पर जनस्वास्थ्य विभाग ने खोदा 'मौत का कुंआ'!

By  Arvind Kumar January 22nd 2019 03:48 PM -- Updated: January 22nd 2019 03:54 PM

फतेहाबाद। अगर आप हरियाणा के फ़तेहाबाद जिले के रतिया टोहाना रोड पर चल रहे हैं तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि इस रोड पर जनस्वास्थ्य विभाग ने जगह-जगह मौत के कुंए खोद रखे हैं। दरसअल इस रोड पर जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीवरेज लाइन डाली जा रही है और इसके बीच कई जगह मेनहोल बनाए जा रहे हैं। विभाग ने कार्यस्थल पर कोई भी चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाया है, जिसके चलते यहां दुर्घटना हो रही है।

Manhole In Roads हरियाणा की सड़कों पर जनस्वास्थ्य विभाग ने खोदा ‘मौत का कुंआ’!

बीते कल भी यहां बने एक मेन होल में एक बाइक सवार बाइक सहित जा गिरा। गनीमत रही कि उसे ज्यादा चोट नहीं आई। लोगों ने बाद में बाइक और बाइक सवार को कड़ी मशक्कत के बाद मौत के कुंएनुमा बने मेनहोल से रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें : सरपंच के घर जोरदार धमाका, पति की दीवार के नीचे दबने से मौत

Related Post