गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर बाइक चढ़ाने की कोशिश (Video)

By  Arvind Kumar January 23rd 2019 11:31 AM -- Updated: January 23rd 2019 02:04 PM

गुरुग्राम। साइबर सिटी गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस सुरक्षित नहीं है। गुरुग्राम में एक बार फिर से ट्रैफिक पुलिस कर्मी को चोट पहुंचाने की कोशिश हुई है। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दबंग युवकों ने चैकिंग किये जाने पर पुलिस कर्मी पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान जब बाइक सवार युवक को रोका गया तो वह ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ बदतमीजी पर उतर आया। मीडिया के कैमरे के आगे भी युवक ट्रैफिक एएसआई को देख लेने की धमकियां देता रहा। आरोपी ने खुद को पुलिसकर्मी का बेटा बताकर धौंस जमाने की कोशिश भी की। लेकिन ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने युवक की आरसी जब्त कर उसका चालान कर दिया।

यहां देखें वीडियोफिर सामने आई बाइक सवार दबंगों की करतूत

Traffic Police आरोपी ने खुद को पुलिसकर्मी का बेटा बताकर धौंस जमाने की कोशिश भी की

आपको बता दें कि पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास 26 जनवरी को लेकर बरती जा रही सतर्कता के चलते वाहनों की चैकिंग की जा रही है। इस बीच वहां से गुजर रहे बाइक चालक को जब रोकना चाहा तो उसने पुलिकर्मी पर ही बाइक चढ़ाने की कोशिश की। ऐसा पहली बार नहीं है बल्कि 1 महीने में पुलिस कर्मियों को कुचलने, चोट पहुंचाने और बदसलूकी करने की यह चौथी वारदात है।

यह भी पढ़ें : ASI ने पहले पत्नी को मारी गोली और फिर खुद भी कर ली आत्महत्या

Related Post