UPPCS result 2021: भाई बहन ने एक साथ पास की यूपीपीसीएस की परीक्षा, बनेंगे डिप्टी कलेक्टर

By  Vinod Kumar October 20th 2022 11:54 AM

UPPCS result 2021: यूपी लोकसेवा आयोग का अंतिम परिणाम बुधवार को जारी किया गया। यूपी पीसीएस में 678 पदों पर 627 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। परीक्षा में प्रयागराज के ग्रामीण इलाके मेजा के तेंदुआ कला गांव के रहने वाले भाई-बहन ने एक साथ सफलता हासिल की है।

खास बात ये है कि दोनों ने परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार की कोचिंग नहीं ली और सेल्फ स्टडी से ही टॉप रैंकिंग में जगह पाई। विवेक कुमार ने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की है और 8वीं स्थान मिला, जबकि उनकी बहन संध्या सिंह ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर 12वां स्थान अर्जित किया है। दोनों का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है।

विवेक कुमार के पिता कृष्ण कुमार गांव में ही एक निजी स्कूल चलाते हैं। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। माता पिता का कहना है कि उन्होंने कभी बेटे और बेटियों में फर्क किया सभी को आगे बढ़ने का समान अवसर प्रदान किया। विवेक और संध्या का कहना है कि वो तैयारी के समय एक दूसरे की मदद करने के साथ मोटिवेट करते थे। उन्हें इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने का पूरा भरोसा था।

बता दें कि यूपीपीसीएस 2021 की भर्ती परीक्षा का विज्ञापन पिछले साल निकाला गया था। इस भर्ती परीक्षा में तकरीबन सात लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हालांकि प्रारंभिक परीक्षा में साढ़े तीन लाख के करीब अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा में 5957 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था, मुख्य परीक्षा के बाद कमीशन ने 1285 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था। सितंबर महीने में इन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू किया गया था।

Related Post