VIDEO: खरड़ में इमारत जमींदोज, मलबे में दबे कई मजदूर, रेस्क्यू को पहुंची NDRF

By  Arvind Kumar February 8th 2020 03:48 PM -- Updated: February 8th 2020 04:40 PM

खरड़। खरड़ में इमारत गिरने से मलबे में कई लोग फंस गए। मलबे से लोगों को निकालने का काम जारी है। अभी तक दो लोगों को मलबे से निकाला गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक की हालत फिलहाल स्थिर है उसका पैर फ्रैक्चर हुआ है। फिलहाल उसका उपचार जारी है। [caption id="attachment_387751" align="aligncenter" width="700"]Building Collapse in Kharar, Many People traped in Dabris खरड़ में इमारत जमींदोज, मलबे में दबे कई मजदूर, रेस्क्यू को पहुंची NDRF[/caption] स्थानीय लोगों सहित जिला प्रशासन के लोग राहत बचाव के काम में जुटे हुए हैं। लेकिन अभी तक बाकी लोगों को निकालने में कामयाबी नहीं मिल पाई है। इस बीच एनडीआरएफ की टीम को भी रेस्क्यू के काम में तेजी के लिए मौके पर बुलाया गया है। एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। [caption id="attachment_387752" align="aligncenter" width="700"]Building Collapse in Kharar, Many People traped in Dabris खरड़ में इमारत जमींदोज, मलबे में दबे कई मजदूर, रेस्क्यू को पहुंची NDRF[/caption] हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया है। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन के लोग भी मौके पर डटे हुए हैं। मलबे में फंसे लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए घटनास्थल पर 6 एंबुलेंस हैं। साथ ही डॉक्टरों की टीम भी मौके पर ही मौजूद है। बता दें कि खरड़ में लांडरां रोड पर शनिवार को तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक गिर गई। हादसा किस वजह से हुआ इस बारे अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था, जिस वजह से बिल्डिंग गिर गई। हादसा उस समय हुआ जब बिल्डिंग में 5 से 10 लोग मौजूद थे। बहरहाल राहत और बचाव का काम जारी है। यह भी पढ़ेंकेजरीवाल पर दुष्यंत चौटाला का जुबानी हमला, कही ये बात

---PTC NEWS---

Related Post