गुरुग्राम में खंडहर इमारत की दीवार गिरी, मलबे में दबे यूपी के प्रवासी मजदूर...एक की मौत

By  Vinod Kumar October 3rd 2022 11:54 AM -- Updated: October 3rd 2022 12:40 PM

गुरुग्राम/नीरज वशिष्ठ: साइबर सिटी के उद्योग विहार में स्थित फेस-1 में प्लॉट नंबर 257 के पास एक खंडहर फैक्ट्री की दीवार गिरने कई मजदूरों के दबने की खबर है। दीवार गिरने की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, फायर विभाग की टीमें मौके पर पहुच गईं और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

दो मजदूरों को रेस्क्यू टीमों ने बाहर निकाला है, जबकि एक मजदूर की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई। गुरुग्राम के डीसी निशांत यादव भी मौके पर पहुंचे थे। बता दें कि खंडहर इमारत को गिराने के दौरान दीवार और छत मजदूरों पर गिर गई। इस हादसे में अब तक तीन मजदूरों को रेस्क्यू किया गया है, जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि 2 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। अभी भी मलबे में एक मजदूर के दबे होने की आशंका है।

gurugramb3

मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस समेत जिला प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हादसे के बाद आस पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। लोग मौके की ओर भागे। मलबे में दबे मजदूर यूपी के उन्नाव जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Related Post