बस और ट्रक भिड़े, दो दर्जन के करीब यात्री घायल

By  Arvind Kumar August 21st 2021 04:29 PM

नूह। गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर बॉडी कोठी गांव के समीप ट्रक व हरियाणा रोडवेज की बस में भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार 30 यात्रियों में से करीब 20 यात्री घायल हो गए। घायलों में तकरीबन आधा दर्जन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को नजदीकी सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्की हल्की बरसात हो रही थी। इसी दौरान बस फ़िरोजपुर झिरका की तरफ से नूह की तरफ आ रही थी। उसी दौरान हरियाणा रोडवेज की बस को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस में सवार महिलाओं व बच्चों को भी इस हादसे में चोट आई। लेकिन जिले का सबसे व्यस्त मार्ग होने की वजह से चंद मिनट में ही वहां भारी भीड़ जमा हो गई और घायलों को बस में से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ लोगों को नाजुक हालत के चलते नल्हड़ मेडिकल कॉलेज इत्यादि जगह पर रेफर किया जा रहा है। बस चालक का नाम याकूब तथा परिचालन का नाम बुधराम बताया जा रहा है। बस काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो चुकी है तो ट्रक सड़क किनारे गड्ढों में उतर गया। नगीना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। कुल मिलाकर खूनी मार्ग का यह कोई पहला बड़ा सड़क हादसा नहीं है, इससे पहले भी यहां कई बार हरियाणा रोडवेज की बस व ट्रक से भिड़ंत हो चुकी है और अक्सर सड़क हादसों की वजह से यह मार्ग लाल हो जाता है। जिले के लोग कई दशक से इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग उठा रहे हैं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सड़क को चौड़ा करने की घोषणा भी की, लेकिन अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हो पाया है।

Related Post