सोलन-सिरमौर की सीमा पर बस हादसा, बारातियों से भरी बस खाई में गिरी

By  Arvind Kumar November 28th 2019 11:37 AM

नाहन। सोलन व सिरमौर जिला की सीमा पर जुन्गा से बारात लेकर नारग की ओर जा रही एक निजी बस मरयोग के समीप गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन-चार लोगों को चोटें बताई जा रही हैं। बाकी सभी बाराती बस के खाई में गिरने से पहले बाहर निकल गए। जानकारी के अनुसार राजगढ़-नारग रोड़ पर सुबह करीब सवा 10 बजे एक निजी बस मरयोग के समीप अनियंत्रित होकर एक पेड़ से लटक गई। इस दौरार बारातियों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। काफी समय तक पेड़ से लटकी बस के चलते लोगों की सांसें भी अटक गईं।

Accident 2 सोलन-सिरमौर की सीमा पर बस हादसा, बारातियों से भरी बस खाई में गिरी

इसी बीच बस से लोग बाहर निकलना शुरू हुए। बस से यात्रियों के बाहर निकलते ही बस गहरी खाई में जा गिरी। बस में 23 के करीब बाराती सवार बताए जा रहे हैं। बहरहाल, पुलिस को हादसे की सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि बस सोलन-जुन्गा रूट पर चलती है।

Accident 3 सोलन-सिरमौर की सीमा पर बस हादसा, बारातियों से भरी बस खाई में गिरी

शादी में बारात ले जाने के लिए बस बुक की गई थी। बहरहाल, हादसे में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। सभी बाराती सुरक्षित बताए हैं। घटना की सूचना मिलते ही जिले की एडीसी प्रियंका वर्मा व एसपी शर्मा अजय कृष्ण शर्मा भी मौके के लिए रवाना हो गए है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में अगर थाने व चौकियों में गुड़गुड़ाया हुक्का तो पुलिस वालों की खैर नहीं

---PTC NEWS---

Related Post