चिटफंड मामले में राजीव कुमार को कलकता हाईकोर्ट से मिली राहत

By  Arvind Kumar May 30th 2019 04:45 PM -- Updated: May 30th 2019 05:22 PM

नई दिल्ली। शारदा चिटफंड केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए सीआईडी के एडीजी राजीव कुमार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। राजीव कुमार ने कलकता हाईकोर्ट में सीबीआई की ओर से जारी नोटिस खारिज करने की मांग की है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने एक महीने तक उनको गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की है।

calcutta-high-court 1 गिरफ्तारी से बचने के लिए राजीव कुमार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

आपको बता दें कि कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार पर कुछ राजनेताओं को बचाने के लिए चिट फंड घोटाले के सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। इसी सिलसिले में सीबीआई ने उनसे पूछताछ के लिए समन भेजा था। लेकिन राजीव कुमार सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए थे।

यह भी पढ़ें : यहां मोदी शपथ लेंगे, वहां धरने पर बैठेंगी ममता बनर्जी

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post