करतारपुर कॉरिडोर को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इमरान से की ये अपील

By  Arvind Kumar November 1st 2019 04:06 PM

चंडीगढ़। करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर है। 9 नवंबर को कॉरिडोर का उद्घाटन होना है। इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कुछ दिनों के लिए करतारपुर कॉरिडोर आने वाले श्रद्धालुओं से दो दिन तक फीस नहीं लेने का फैसला लिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इमरान खान के इस कदम का स्वागत किया है। इसके साथ ही अमरिंदर सिंह ने अपील की है कि ये फीस सिर्फ कुछ दिन ही नहीं बल्कि सभी दिनों के लिए माफ होनी चाहिए।

शुक्रवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'इमरान खान के द्वारा सिख श्रद्धालुओं के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन और पासपोर्ट की नियमितता को हटाने के लिए धन्यवाद। मैं पाकिस्तानी सरकार से अपील करता हूं कि ऐसी सुविधा सिर्फ सिख ही नहीं बल्कि भारत से आने वाले अन्य श्रद्धालुओं के लिए भी दें। साथ ही 20 डॉलर की फीस को सिर्फ दो दिन नहीं बल्कि सभी दिनों के लिए माफ किया जाए।

यह भी पढ़ें : 4 नवंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा सत्र

---PTC NEWS---

Related Post