दुर्घटना के बाद कार में लगी भीषण आग, जिंदा जला ड्राइवर

By  Arvind Kumar March 3rd 2019 11:07 AM -- Updated: March 3rd 2019 11:11 AM

हांसी। (संदीप सैणी) राष्ट्रीय राजमार्ग -9 पर स्थित गढ़ी गांव के समीप एक ऑल्टो कार पशु के सामने आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसके बाद कार में भीषण आग लग गई। कार में आग लगने से ड्राइवर बुरी तरह से झुलस गया व मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने ड्राइवर को बचाने के प्रयास किए लेकिन भीषण आग के कारण से गढ़ी गांव निवासी ड्राइवर हरीश को नहीं बचाया जा सका। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लेकर आई।

Postmortem सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लेकर आई।

परिजनों ने बताया कि हरीश बडसेरा में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक था और हर रोज की तरह अपनी कार से घर आ रहा था। इसी दौरान गढ़ी गांव के पास अचानक एक पशु कार के आगे आने से कार असंतुलित होकर पलट गई व देखते ही देखते कार ने भीषण आग पकड़ ली। आसपास के लोगों ने कार के ड्राइवर को बचाने के कई प्रयास किए लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है व जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : जेजेपी नेता के बेटे की फॉर्च्यूनर गाड़ी की गन प्वाइंट पर लूट

Related Post