कोरोनावायरस से लड़ाई जारी, केंद्र से हिमाचल को मिले 500 वेंटिलेटर

By  Arvind Kumar June 28th 2020 09:48 AM

शिमला। वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार व्यापक निवारक एवं उपचारात्मक उपायों का प्रयोग कर रही है और इससे निपटने के लिए पूर्णतः सक्षम है। गत दिनों मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई बैठक में वेंटिलेटर की कम उपलब्धता बारे चिंता जताई गई है और प्रदेश को वेंटिलेटर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था। उनके इस आग्रह को स्वीकार करते हुए हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार द्वारा 500 वेंटिलेटर उपलब्ध करवा दिए गए हैं, जो प्रदेशवासियों के लिए राहत का विषय है।

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने बताया कि केंद्र द्वारा दिए गए वेंटिलेटर में 178 ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर हैं और बाकी आईसीयु वेंटिलेटर हैं, जो प्रदेश सरकार को निःशुल्क दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह वेंटिलेटर एच.एल.एल. के माध्यम से उपलब्ध करवाए गए हैं और भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा बनाए गए हैं।

इन वेंटिलेटर को प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों, सभी जिला अस्पतालों और अन्य कोविड से संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों में स्थापित किया जा रहा है। इन वेंटिलेटर के संचालन के लिए मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

Central Government made 500 ventilators available to Himachal

केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए इन वेंटिलेटर के माध्यम से कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार के लिए निश्चित रूप से स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों को और अधिक बल मिलेगा और आने वाले समय में अगर कोविड के मामले बढ़ते हैं तो गंभीर मरीजों के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी।

---PTC NEWS---

Related Post