कश्मीर के लिए क्या है सरकार का प्लान ? डोभाल के लौटते ही भेजे 10 हजार जवान

By  Arvind Kumar July 27th 2019 04:25 PM -- Updated: July 27th 2019 04:27 PM

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में सरकार ने 10 हजार अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजने का फैसला लिया है। कुछ जवानों को वहां पर पहुंचाया भी जा चुका है। यह सब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के कश्मीर दौरे से लौटने के बाद हो रहा है। बीते दिनों एनएसए जम्मू कश्मीर के सीक्रेट दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के टॉप ऑफिसरों के साथ अलग-अलग बैठकें की थीं।

Ajit Doval कश्मीर के लिए क्या है सरकार का प्लान ? डोभाल के लौटते ही भेजे 10 हजार जवान

हालांकि गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इन अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती का मकसद कश्मीर में आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करना है और राज्य में कानून व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखना है। लेकिन राजनीतिक विशेषज्ञ यह भी मान रहे है कि सरकार जम्मू कश्मीर को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है।

उधर सरकार के इस फैसले का जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विरोध किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'घाटी में अतिरिक्त 10 हजार जवान तैनात करने का केंद्र का फैसला लोगों के मन में भय पैदा कर रहा है। कश्मीर में सुरक्षा बलों की कोई कमी नहीं है। जम्मू-कश्मीर की समस्या राजनीतिक है जिसे सैन्य संसाधनों से नहीं सुलझाया जा सकता है। भारत सरकार को दोबारा सोचने और अपनी नीति बदलने की जरूरत है।'

यह भी पढ़ें : शोपियां में सेना ने मार गिराए दो आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post