हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में जब अचानक पहुंची फ्लाइंग तो...

By  Arvind Kumar March 12th 2019 06:09 PM

भिवानी। (कृष्ण सिंह) (किशन सिंह) भिवानी में हो रही 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अचानक फ्लाइंग ने छापा मार दिया। फ्लाइंग ने जब बच्चों की तलाशी ली तो एक बच्चे के पास ब्लूटूथ पाया गया। परीक्षा में ब्लूटूथ की मदद से पेपर में नकल की जा रही थी। जिसके बाद फ्लाइंग ने नकल के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी। यह पूरा मामला राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का है।

Flying भिवानी में हो रही 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अचानक फ्लाइंग ने छापा मार दिया।

आपको बता दें कि पूरे हरियाणा में अब तक सैकेण्डरी की परीक्षा में 346 से भी ज्यादा नकल के मामले दर्ज हुए है। ड्यूटी से कौताही बरतने पर प्रदेशभर में 07 सुपरवाईज़र ड्यूटी से रिलीव किए गए हैं और 7 परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई। वहीं अभूतपूर्व सख्ती के चलते ड्यूटी में लापरवाही करने वाले शिक्षकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने नकल के इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंCBSC परीक्षा में पकड़े गए ‘मुन्ना भाई’

Related Post