हिमाचल का यह पुलिस थाना देश के Top 10 पुलिस थानों में शामिल

By  Arvind Kumar October 10th 2020 11:28 AM -- Updated: October 10th 2020 11:29 AM

शिमलाकेंद्रीय गृह मंत्रालय ने शिमला जिले के चौपाल पुलिस थाना (Chopal Police Station) को देश के शीर्ष दस पुलिस थानों में स्थान दिया है। यह निर्णय अपराध की रोकथाम, सक्रिय उपायों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जैसे मापदंडों के आधार पर किया गया है। [caption id="attachment_438642" align="aligncenter" width="700"]Chopal Police Station ranked among top 10 police stations of country हिमाचल का यह पुलिस थाना देश के Top 10 पुलिस थानों में शामिल[/caption] मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि गृह मंत्रालय के रैंकिंग इंटेलिजेंस ब्यूरो ने विभिन्न मापदंडों के आधार पर देश के शीर्ष पुलिस थानों का चयन किया है। पुलिस थानों की उपलब्धि का आकलन करते हुए मामलों के निपटान, मामलों की खोज, सामुदायिक पुलिस, बैक एंड वर्क और कानून व्यवस्था के रख-रखाव को भी पुलिस थानों की उपलब्धियों में मद्देनजर रखा गया। [caption id="attachment_438643" align="alignleft" width="252"]Chopal Police Station ranked among top 10 police stations of country हिमाचल का यह पुलिस थाना देश के Top 10 पुलिस थानों में शामिल[/caption] उन्होंने कहा कि इस वर्ष नई दिल्ली में नवंबर अथवा दिसंबर महीने के दौरान होने वाले सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपनी उपलब्धियों के बारे में एक छोटी प्रस्तुति देने के लिए देश के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले थानों के एसएचओ/प्रभारी को आमंत्रित किया जाएगा। यह भी पढ़ें: राजस्थान में खौफनाक वारदात, पुजारी को जिंदा जलाया यह भी पढ़ें: गोहाना में गरजे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष, बोले- झूठ के सहारे चल रही कांग्रेस की राजनीति Chopal Police Station ranked among top 10 police stations of country हिमाचल का यह पुलिस थाना देश के Top 10 पुलिस थानों में शामिलमुख्यमंत्री ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू और पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी है और आशा व्यक्त की है कि वे अपना अच्छा काम जारी रखेंगे और हिमाचल को गौरवान्वित करते रहेंगे।

Related Post