अयोध्या केस पर CJI की बड़ी टिप्पणी, सुनवाई 18 अक्तूबर तक खत्म होनी जरूरी

By  Arvind Kumar September 26th 2019 12:11 PM -- Updated: September 26th 2019 12:13 PM

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या केस की सुनवाई लगातार जारी है। गुरुवार को भी मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने बड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अयोध्या केस में सुनवाई 18 अक्टूबर तक खत्म होनी जरूरी है। अगर सुनवाई 18 अक्तूबर तक पूरी नहीं हुई तो फैसला देने का चांस खत्म हो जाएगा।

Supreme-Court अयोध्या केस पर CJI की बड़ी टिप्पणी, सुनवाई 18 अक्तूबर तक खत्म होनी जरूरी

बता दें कि गुरुवार को अयोध्या केस पर सुनवाई का 32वां दिन है। इस दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि आज का दिन  मिलाकर हमारे पास सुनवाई खत्म करने के लिए सिर्फ साढ़े 10 दिन बचे हैं।

ayodha case अयोध्या केस पर CJI की बड़ी टिप्पणी, सुनवाई 18 अक्तूबर तक खत्म होनी जरूरी

चीफ जस्टिस की इस टिप्पणी के बाद मामले की सुनवाई जल्द पूरी होने की आस बंध गई है। हालांकि इससे पहले भी चीफ जस्टिस कह चुके हैं कि सभी पक्षों को कोशिश करनी चाहिए कि 18 अक्टूबर तक अयोध्या मामले की सुनवाई पूरी हो सके।

यह भी पढ़ें : सरदार पटेल के नाम पर ‘राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’ की शुरुआत

---PTC NEWS---

Related Post