कपड़ा व्यापारी को बंधक बनाकर मांगे 50 लाख, पुलिस ने तुरंत एक्शन ले व्यापारी को छुड़ाया

By  Arvind Kumar July 29th 2020 09:57 AM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) सूरजकुंड एरिया में व्यापारी को बंधक बनाकर 50 लाख रुपे की फिरौती मांगने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सूरजकुंड थाना पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को दबोचने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस के मुताबिक पानीपत के एक कपड़ा व्यापारी को सूरजकुंड थाना क्षेत्र स्थित एक सोसायटी में बुलाकर बंधक बना लिया था। इसके बाद हथियार व हॉकी स्टिक से उसकी पिटाई करने के बाद 50 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई। इस मामले की मास्टरमाइंड वंदना नाम की एक युवती है, जिसने अपने साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार महिला ने पहले पानीपत के व्यापारी को अपनी मदद करने के लिए बुलाया था लेकिन बाद में उसे बंधक बना लिया और फिरौती की मांग करने लगे। एसीपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन धारणा यादव ने बताया कि कल 27 जुलाई को घटना की जानकारी मिलते ही सूरजकुंड पुलिस ने सोसायटी के फ्लैट में दबिश देकर व्यापारी को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया, लेकिन आरोपी पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। Cloth merchant hostage  Police immediately took action जिस पर थाना प्रभारी ने एरिया में तैनात सभी पीसीआर को इस बारे में अलर्ट किया और मौके से थोड़ी दूरी पर ही महिला सहित तीन आरोपियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए इनकी तलाश की जा रही है। Cloth merchant hostage  Police immediately took action पुलिस के मुताबिक आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से अवैध हथियार बरामद किया जाएगा। साथ ही अन्य आरोपियों की भी तलाश की जाएगी ---PTC NEWS---

Related Post