कोविड कोचों के निर्माण के बाद रेलवे ने कोच रेस्त्रां की शुरुआत की, ये है खासियत

By  Arvind Kumar June 23rd 2020 06:54 PM -- Updated: June 23rd 2020 06:58 PM

नई दिल्ली। मैसूर में रेलवे संग्रहालय ने लोगों की सहूलियत के लिए एक कोच रेस्त्रां की शुरुआत की है। दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुताबिक इसमें मात्र 20 लोगों के बैठने की जगह ही होगी। ये रेस्त्रां ना कोई लाभ और ना कोई हानि के मॉडल पर चलेगा। यहां बैठकर यात्री रेल संग्रहालय का लुफ्त उठा सकते हैं और संग्रहालय में रखी पुरानी वस्तुओं का आनंद ले सकते हैं।

Coach Restaurant was inaugurated at Railway Museum, Mysuru

बता दें कि इससे पहले रलवे ने कोविड कोचों का निर्माण किया था। भारतीय रेलवे द्वारा राज्यों को अपने 5,231 कोविड केयर कोच उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली गई है। जोनल रेलवे ने इन कोचों को कोविड केयर केन्द्र के रूप में परिवर्तित कर दिया है जिसका उपयोग बहुत हल्के/ हल्के मामलों में किया जा सकता है।

Coach Restaurant was inaugurated at Railway Museum, Mysuruअब तक भारतीय रेलवे ने 5 राज्यों यानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में कुल 960 कोविड केयर कोच तैनात किए हैं। कुल 960 कोविड केयर कोचों में से, 503 कोविड केयर कोच दिल्ली में, 20 आंध्र प्रदेश में, 60 तेलंगाना में, 372 उत्तर प्रदेश में और 5 मध्य प्रदेश में तैनात किए गए हैं।

---PTC NEWS---

Related Post