कोरोना की रफ्तार पर नहीं लग रही ब्रेक, पिछले 24 घंटों में 60,975 मामले सामने आए

By  Arvind Kumar August 25th 2020 09:52 AM

नई दिल्ली। भारत में कोरोना की रफ्तार पर कोई ब्रेक नहीं लग रही है। देश के विभिन्न राज्यों से लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 60,975 नए मामले सामने आए हैं और 848 मौतें हुई हैं।

वहीं अब देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,67,324 हो गई है, जिसमें 7,04,348 सक्रिय मामले, 24,04,585 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 58,390 मौतें शामिल हैं।

Coronavirus Cases in India | Coronavirus India Updateभारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कल (24 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,68,27,520 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,25,383 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

हरियाणा में कई राजनेता कोरोना की चपेट में आ गए हैं। हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा कई विधायक भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

---PTC NEWS---

Related Post