कोरोना वायरस: भारत में 166 संक्रमित, तीन मौतें, आज देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

By  Arvind Kumar March 19th 2020 09:59 AM

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के कुल मामले वीरवार को बढ़कर 166 पहुंच गए। वहीं देश में कोरोना वायरस से अभी तक तीन लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की है। विदेशों में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल भारतीयों की संख्या 276 है जिनमें ईरान में 255, यूएई में 12, इटली में पांच, हांगकांग, कुवैत, रवांडा और श्रीलंका में एक-एक मामले शामिल हैं।

coronavirus-confirmed-covid19-cases-in-india-rises-to-166-hn कोरोना वायरस: भारत में 166 संक्रमित, तीन मौतें, आज देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

सेना का 34 वर्षीय एक जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। सैनिक लेह के चुहोट गांव का रहने वाला है और वायरस से संक्रमित अपने पिता के सम्पर्क में आने के कारण वह भी इससे प्रभावित हो गया है। सेना में हालांकि कोरोना वायरस का यह पहला मामला है जिसके बाद सेना ने इसे लेकर निगरानी और सतर्कता और बढ़ा दी है। इसके साथ ही सेना ने अपने युद्धाभ्यास व प्रशिक्षण गतिविधियों को भी टाल दिया है।

coronavirus-confirmed-covid19-cases-in-india-rises-to-166-hn कोरोना वायरस: भारत में 166 संक्रमित, तीन मौतें, आज देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

यह वायरस विश्व के 150 से अधिक देशों में अपने पैर पसार चुका है और चीन समेत विश्व के अन्य देशों में स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस से 786 लोगों की मौत हो गई है और करीब 15123 नए मामले दर्ज किए गए हैं। दुनिया भर में फिलहाल 219,243 लोग कोरोना वायरस की चपेट में है जबकि चीन में 80928 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है और करीब 3245 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो गई है।

coronavirus-confirmed-covid19-cases-in-india-rises-to-166-hn कोरोना वायरस: भारत में 166 संक्रमित, तीन मौतें, आज देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस (कोविड-19) से जुड़े मसलों पर आज रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को बताया कि मोदी अपने संबोधन में कोविड-19 से जुड़े मसलों और इससे निपटने के लिये किये जा रहे प्रयासों के बारे में बात करेंगे।

यह भी पढ़ें: भीषण हादसे में 11 लोगों को मिली दर्दनाक मौत, 3 घायल

---PTC NEWS---

Related Post