शिमला में भीड़ के चलते कर्फ्यू में 3 के बजाए चार घंटे देनी पड़ी ढील

By  Arvind Kumar March 26th 2020 12:17 PM

शिमला। शिमला में कर्फ़्यू के बाद तीन घंटे की छूट दी गई थी लेकिन बाद में भीड़ को देखते हुए एक घंटे की और ढील दी गयी। छूट के दौरान रोजमर्रा की चीज़ें ख़रीदने के लिए लोग टूट पड़े व भीड़ में सामान खरीदने लग गए। पुलिस ने आकर लोगों के बीच दूरी बनाई व गोले लगाकर लाइन में खड़े रहने की हिदायत दी गई। इस दौरान पुलिस ने उचित दूरी बनाने पर ही बल दिया। प्रशासन ने 9 से 12 बजे तक हर रोज कर्फ़्यू में ढील देने का किया ऐलान।

सामान खरीदने आए लोगों ने लाइन में लगने पर तो एतराज़ ज़ाहिर नहीं किया लेकिन दूध, दही, सब्ज़ी व फलों की कमी की शिकायत लोग करते नज़र आए। लोगों को समान खरीदने के लिए लाइन में लग कर घंटो इंतज़ार करना पड़ा। दुकानदारों ने कहा कि लोग सामान के लिए लड़ रहे हैं। खासकर दूध के लिए लेकिन दूध की सप्लाई कम आई है। इसलिए सुबह कई लोग ज़्यादा दूध ख़रीद कर ले गए। जिसकी वजह से कमी आई है। अभी राशन व सब्ज़ियां भी कम ही आ रही है।

---PTC NEWS---

Related Post