लॉकडाउन के बीच बेजुबान भी लॉक, गुरुग्राम में चला रेस्क्यू ऑपरेशन

By  Arvind Kumar April 1st 2020 06:36 PM -- Updated: April 1st 2020 06:43 PM

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) कोरोना वायरस के चलते देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। ऐसे में लोग यहां-वहां फंसे हुए हैं और अपने गणतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। मुसीबत में फंसे लोग तो मदद मांग रहे हैं लेकिन बेजुबान किसी से मदद भी नहीं मांग सकते। ये बेजुबान कई दिनों से भूखे प्यासे कई घरों में हैं। यहां इनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है।

ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम से भी सामने आया है। यहां के सक्टर 103 स्थित इंडिया बुल्स आवासीय भवन में एक कुत्ता पिछले कई दिनों से बंद था। क्योंकि कुत्ते का मालिक लॉकडाउन के कारण फंसा हुआ था। ऐसे में उसे कुत्ते को फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू किया है।

Coronavirus | Dog locked inside house rescued | Hindi Newsअग्निशमन कर्मचारियों ने कुत्ते को हाइड्रोलिक प्लेटफार्म का उपयोग कर बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। वहीं गुरुग्राम में ही कई अन्य जगहों पर कई पालतू पशुओं को रेस्क्यू किया गया है। इनमें पालतू चूहे भी शामिल है। जिनकी रेस्क्यू कर जान बचाई गई है।

---PTC NEWS---

Related Post