कोरोना के मामले 18 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 771 मौतें

By  Arvind Kumar August 3rd 2020 10:18 AM

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 52,972 मामले और 771 मौतें रिपोर्ट की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 18,03,696 हो गई है जिसमें 5,79,357 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 38,135 मौतें शामिल हैं।

वहीं 2 अगस्त तक टेस्ट किए गए COVID19 सैंपलों की कुल संख्या 2,02,02,858 है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 3,81,027 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया है।

Coronavirus India | India's COVID19 tally rises to 18,03,696

उधर कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर भी परीक्षण चल रहा है। इस बीच जानकारी मिल रही है कि भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित की जाने वाली कोरोना वायरस कोविड-19 के टीके ‘कोविशील्ड’ के लिए भारत में दूसरे और तीसरे चरण के मानव परीक्षण की मंजूरी दे दी है।

पुणे स्थित सेरम इंस्टीट्यूट ने एस्ट्राजेनेका के साथ कोविशील्ड के उत्पादन का समझौता किया है। समझौते के मुताबिक सेरम इंस्टीट्यूट भारत में तथा अन्य निम्न तथा मध्यम आयवर्ग वाले देशों में कोविशील्ड की आपूर्ति करेगा। इंस्टीट्यूट इसी माह देशभर में तीसरे चरण का मानव परीक्षण शुरु करेगा।

---PTC NEWS---

Related Post