कोविड-19 के कारण प्रतिदिन 100 से कम रोगियों की हो रही मौत

By  Arvind Kumar February 14th 2021 05:39 PM -- Updated: February 14th 2021 05:40 PM

नई दिल्ली। भारत में एक अक्‍तूबर, 2020 से कोविड-19 के नए मरीजों की प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्‍या में लगातार गिरावट का रुझान जारी है। पिछले 24 घंटों में 92 मरीजों की मौत हुई है। एक अक्‍तूबर, 2020 से देश में मामला मृत्‍यु दर में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। आज मामला मृत्‍यु दर 1.5 प्रतिशत (1.43 प्रतिशत) से कम है। भारत की मामला मृत्‍यु दर दुनिया में सबसे कम है।

Coronavirus Update India कोविड-19 के कारण प्रतिदिन 100 से कम रोगियों की हो रही मौत

अभी तक 1.06 करोड़ (1,06,11,731) मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 11,016 मरीज ठीक हुए हैं और उन्‍हें अस्‍पतालों से छुट्टी दी गई है। भारत की रिकवरी दर 97.31 प्रतिशत है जो दुनिया की सबसे अधिक रिकवरी दर है। ठीक हुए मरीजों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर बढ़कर आज 1,04,74,164 हो गया है।

Coronavirus Update India कोविड-19 के कारण प्रतिदिन 100 से कम रोगियों की हो रही मौत

14 फरवरी, 2021 को प्रात: आठ बजे तक देश के कुल 82 लाख से अधिक स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों (एचसीडब्‍ल्‍यू) और फ्रंट लाइन कर्मियों (एफएलडब्‍ल्‍यू) को कोविड-19 के टीके लगाए जा चुके हैं। एक अस्‍थाई रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक 1,72,852 सत्रों के मार्फत 82,63,858 लाभार्थियों को टीके लगाए गए हैं। इनमें 59,84,018 एचसीडब्‍ल्‍यू (पहली खुराक), 23,628 एचसीडब्‍ल्‍यू (दूसरी खुराक) और 22,56,212 एफएलडब्‍ल्‍यू (पहली खुराक) शामिल हैं। कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी खुराक उन लाभार्थियों के लिए कल शुरू की गई है जिनके पहली खुराक लेने के बाद 28 दिन बीत चुके हैं।

Coronavirus Update India कोविड-19 के कारण प्रतिदिन 100 से कम रोगियों की हो रही मौत

टीकाकरण अभियान के 29वें दिन यानी 13 फरवरी, 2021 को कुल2,96,211 लाभार्थियों को टीके लगाए गए हैं। इनमें से 8,071 सत्रों में 2,72,583 लाभार्थियों को पहली खुराक तथा 23,628 एचसीडब्‍ल्‍यू को टीके की दूसरी खुराक दी गई। देश में प्रतिदिन कोविड के टीकाकरण में लगातार बढोतरी हो रही है।

Related Post