कोरोना वैक्सीन: जानिए कैसे ट्रायल में शामिल हो सकते हैं आप?

By  Arvind Kumar August 10th 2020 11:20 AM -- Updated: August 10th 2020 11:27 AM

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस तेज गति से अपने पांव पसार रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 62,064 मामले सामने आए हैं और 1,007 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 22,15,075 हो गई है जिसमें 6,15,945 सक्रिय मामले, 15,35,744 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 44,386 मौतें शामिल हैं।

इस बीच कोरोना वायरस वैक्सीन का ट्रायल भी चल रहा है। ऐसे में जानते हैं कि कोरोना वायरस वैक्सीन ट्रायल के लिए आप खुद को कैसे शामिल कर सकते हैं। आपको बता दें कि अभी भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला कोरोना वैक्सीन पर ट्रायल कर रहे हैं। ट्रायल के लिए देशभर से वालंटियर लिए जाए रहे हैं। जिन्हें एक तय प्रक्रिया से गुजरना होता है। ऐसे में यदि कोई वैक्सीन के ट्रायल में शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें कुछ बातों पर ध्यान देना होगा।

Coronavirus Live Updates | Coronavirus Vaccine Trial

वैक्सीन का ट्रायल शुरू करने से पहले वैक्सीन कंपनी इसका प्रचार करती है जिसमें ट्रायल से जुड़ी सभी बातों का जिक्र होता है। यदि कोई वालंटियर वैक्सीन के ट्रायल में शामिल होना चाहता है तो वह रजिस्ट्रेशन करा सकता है। लेकिन इसके लिए वालंटियर को पहले एग्जामिन किया जाता है। वालंटियर का एजग्रुप भी निर्धारित किया जाता है। इसके बाद ही कोई शख्स इस ट्रायल में हिस्सा ले सकता है।

अभी तक ट्रायल में शुरुआती चरण में 18-55 साल के लोग बतौर वालंटियर लिए गए हैं। दूसरे चरण में 12-65 साल के वालंटियर शामिल होंगे। क्लीनिकल ट्रायल के दौरान एक चरण में शामिल होने वाले वालंटियर दूसरे चरण में शामिल नहीं किए जाते हैं। हैदराबाद बेस्ड भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल का पहला चरण पूरा हो चुका है और अब दूसरे चरण की तैयारी की जा रही है।

Coronavirus Live Updates | Coronavirus Vaccine Trial

इस बीच भारत बायोटेक कंपनी का कहना है कि वैक्सीन की सेफ्टी और क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कंपनी के पदाधिकारियों के मुताबिक  उच्च श्रेणी के क्लीनिकल ट्रायल किए जा रहे हैं। हालांकि कंपनी ने वैक्सीन के बाजार में आने की कोई समयसीमा नहीं बताई है।

---PTC NEWS---

Related Post