प्रवासी व्यक्ति ने महिला डॉक्टर पर थूका, बड़ू में टीम के साथ स्क्रीनिंग कर रही थी डॉक्टर

By  Arvind Kumar April 18th 2020 05:33 PM

हमीरपुर। स्वास्थ्य और पुलिसकर्मी जान जोखिम में डालकर स्क्रीनिंग कार्य में जुटे हैं लेकिन एक व्यक्ति ने महिला डॉक्टर पर ही थूक दिया। डॉक्टर ने खुद को और टीम को किसी तरह से बचाया लेकिन इस शख्स की वजह से कई लोगों की जान संकट में पड़ सकती है। यह यूपी का प्रवासी बताया जा रहा है।

टीम को डॉ. नेहा लीड कर रही थी। वह नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 11 बड़ू में स्क्रीनिंग कर रही थी। उक्त व्यक्ति में लक्षण दिखाई देने पर सैंपल लेने का प्रयास किया गया। यह व्यक्ति बुखार और जुकाम से पीड़ित है तथा इस ने शराब पी रखी थी। जैसे ही सैंपल लेने का प्रयास किया गया तो इसने टीम पर थूकना चाहा और थूक भी दिया। टीम ने किसी तरह से खुद को बचाया।

Coronavirus Migrant spit on female doctor प्रवासी व्यक्ति ने महिला डॉक्टर पर थूका, बड़ू में टीम के साथ स्क्रीनिंग कर रही थी डॉक्टर

महिला डॉक्टर ने तुरंत इस बारे में अपने साथियों को सूचित किया। इस पर डॉ सत्येंद्र सिंह डोगरा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचते हैं और पुलिस को भी इसकी सूचना दी जाती है लेकिन इससे पहले ही व्यक्ति खुद को कमरे में बंद कर लेता है। डॉक्टर डोगरा कहते हैं कि इस व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं। जिसके चलते इसका सैंपल लिया जाना जरूरी था। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके से लौट गई है अब अतिरिक्त पुलिस बल यहां पर भेजा जा रहा है ताकि जल्द से जल्द इस व्यक्ति के सैंपल लिए जा सकें।

---PTC News---

Related Post