भूख से ना मर जाएं इसलिए दिल्ली से झांसी पैदल ही चल दिए लोग

By  Arvind Kumar March 26th 2020 01:45 PM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश के दौरान पूरे देश को लॉक डाउन करने की घोषणा के बाद देश की राजधानी दिल्ली में हड़कंप मच गया है। देश के कोने कोने से रोजगार करने के लिए दिल्ली में रह रहे लोग अब पैदल ही वापस अपने अपने गांव के लिए निकल रहे हैं।

दिल्ली से पैदल चलते हुए करीब 40 किलोमीटर दूर फरीदाबाद पहुंचे लोगों ने बताया कि वह दिल्ली में मजदूरी करते थे। अब सब कुछ बंद हो गया है तो उनके पास अपने और बच्चों के लिए खाना खाने तक के पैसे नहीं है। इससे पहले वह भूख से दिल्ली में ही मर जाए। इसलिए वह अब पैदल ही झांसी जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर स्कूलों को डीसी की हिदायत

दिल्ली से झांसी की दूरी सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। करीब 700 किलोमीटर यह सैकड़ों लोग दिन-रात पैदल चलते हुए लगभग 10 दिन में पहुंचेंगे, इन लोगों के साथ बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी हैं जो पूरे सामान के साथ पैदल ज्यादा सफर नहीं कर पाएंगे। मगर उसके बावजूद भी मजबूरन इन लोगों को अपने अपने गांव पैदल ही जाना पड़ रहा है क्योंकि 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉक डाउन है जिसके चलते बस रेल सहित कोई भी वाहन सड़क पर नहीं चलेगा।

---PTC NEWS---

Related Post