सोनीपत कोर्ट में पकड़े गए आतंकियों को कोर्ट ने 8 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा, पूछताछ में हुए चौकाने वाले खुलासे

By  Vinod Kumar February 20th 2022 05:26 PM -- Updated: February 20th 2022 05:30 PM

सोनीपत/जयदीप राठी: हरियाणा के सोनीपत में पकड़े गए खालिस्तानी आतंकवादियों को आज सोनीपत के कोर्ट में पेश किया गया।जहां से चारों को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकी सागर उर्फ बिन्नी, सुनील उर्फ पहलवान , जतिन उर्फ राजेश सोनीपत के गांव जुआ व सुरेंदर उर्फ सोनू गांव राजपुर का रहने वाला है। इन्हें पंजाब में चुनावी माहौल खराब करने का आतंकी संगठनों से जिम्मा मिला था। सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार चारों खालिस्तानी आतंकियों से पूछताछ कर रही हैं। चारों खालिस्तानी आतंकियों के तीन बैंक अकाउंट मिले है। इनके खातों में विदेश से फंडिंग होती थी। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया के जरिए ये खालिस्तानी आतंकियों के संपर्क में आए थे। पंजाब पुलिस की इनपुट पर कल इन्हें सोनीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सोनीपत सीआईए थाना प्रभारी बिजन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि चारों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया है।जहां से ने 8 दिन का रिमांड दिया गया है। वहीं इन के पास से तीन अकाउंट मिले हैं। वही चौथा आरोपी सुरेंद्र उर्फ सोनू पर 20 से 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस दौरान तीनों के बैंक अकाउंट को खंगाला जाएगा और विदेश में कहां से पैसा आया ,उसका पता लगाने का प्रयास किया जाएगा। थाना प्रभारी बिजंद्र सिंह ने बतााया कि एक हत्या को अंजाम पंजाब में दे चुके थे और अब इन्हें मोहाली में बड़ी वारदात को अंजाम देना था। फिलहाल चारों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में भी पता लगाया जाएगा।

Related Post