कोविड-19: कोरोना संक्रमित के स्‍वस्‍थ होने की दर में सुधार, दर अब 41.57% हुई

By  Arvind Kumar May 25th 2020 07:12 PM

नई दिल्ली। भारत सरकार कोविड-19 की रोकथाम, उसे फैलने से रोकने और प्रबंधन के लिए एक श्रेणीबद्ध, पूर्व-नियोजित और व्‍यावहारिक दृष्टिकोण के माध्यम से, राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों के साथ कई कदम उठा रही है। उच्चतम स्तर पर इनकी नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जा रही है।

अब तक कुल 57,720 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 3280 मरीजों का इलाज हो चुका है। इलाज के बाद स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों की कुल दर 41.57% हो गई है। पुष्‍ट मामलों की कुल संख्या अब 138,845 हो गई है। सक्रिय चिकित्सा निगरानी के अंतर्गत आने वाले मामलों की संख्या 77,103 है।

---PTC NEWS---

Related Post