गौभक्तों की सरकार में गौवंश का ये हाल, कुत्ते नोंचते रहे और लोग गुजरते रहे

By  Arvind Kumar February 5th 2019 12:15 PM -- Updated: February 5th 2019 03:44 PM

रेवाड़ी। रेलवे डबल फाटक में एक गर्भवती गाय ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे के बाद गाय का शव रेलवे ट्रैक पर ही पड़ा रहा। इस दौरान वहां से कई लोग गुजरे लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली। गाय के शव के पास कुत्ते भी मंडराने लगे और शव को नोचते रहे।

  • गौ संरक्षण वाले सरकार के दावे हुए हवा हवाई
  • धरा रह गया सरकार का हजारों करोड़ का बजट
  • ट्रेन की चपेट में आकर हुई गर्भवती गाय की मौत
  • रेवाड़ी जंक्शन स्थित रेलवे डबल फाटक की घटना
  • घटना के बाद गर्भवती गाय की किसी ने नहीं ली सुध
  • कुत्ते नोंचते रहे और लोग तमाशबीन बन देखते रहे

सूचना मिलने के बाद यहां रेलवे पुलिस व कुछ कर्मचारी जरूर पहुंचे, जिन्होंने मृत गाय व उसके अधजन्मे बच्चे को ट्रैक से जरूर हटा दिया, लेकिन किसी ने भी इन्हें यहां से उठाकर दफनाने की जहमत नहीं उठाई, जिसके चलते दिनभर कुत्ते इन्हें नोंचते रहे और हजारों लोग तमाशबीन की तरह यह नजारा देखते रहे।

Railway Track कुत्ते नोंचते रहे और लोग तमाशबीन बन देखते रहे

आखिरकार मीडिया के दखल के बाद यहां गौ सेवा समिति के कुछ लोग पहुंचे, जिन्होंने जेसीबी की मदद से गाय को हटाकर भारतीय संस्कृति के मुताबिक गाय व उसके बच्चे को दफनाया।

Cow आखिरकार गौ सेवा समिति के कुछ लोग आए आगे

यह भी पढ़ें : हैवानों ने बेजुबान पर ढाया सितम, क्रूरता की सभी हदें की पार (Video)

Related Post