संपत नेहरा से जुड़े 25,000 रूपये के ईनामी अपराधी को पुलिस ने दबोचा

By  Arvind Kumar March 31st 2021 01:29 PM

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कुरुक्षेत्र जिले से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी संपत नेहरा से जुड़े 25,000 रूपये के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल और पांच कारतूस भी बरामद किए हैं। [caption id="attachment_485303" align="aligncenter" width="696"]Special Task Force Haryana Police संपत नेहरा से जुड़े 25,000 रूपये के ईनामी अपराधी को पुलिस ने दबोचा[/caption] पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी मनजिन्द्र सिंह ने वर्ष 2016 में खालसा कालेज चंडीगढ़ में दाखिला लिया था। जहां पर आरोपी गैंगस्टर संपत नेहरा के सम्पर्क में आया था। संपत नेहरा ने आरोपी मनजिन्द्र सिंह को खालसा कालेज चंडीगढ़ का प्रधान बनवाया था। वर्ष 2016 से ही मनजिन्द्र गैंगस्टर लारेंस के सम्पर्क में रहा है और आरोपी ने कईं वारदातों को अंजाम दिया है। यह भी पढ़ें- अप्रैल से बढ़ सकते हैं स्टील के दाम, इतनी हो सकती है बढ़ोतरी यह भी पढ़ें- सीएम जयराम बोले- कोविड के नए स्ट्रेन से अधिक सावधान रहें लोग [caption id="attachment_485304" align="aligncenter" width="696"]Special Task Force Haryana Police संपत नेहरा से जुड़े 25,000 रूपये के ईनामी अपराधी को पुलिस ने दबोचा[/caption] पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कुरुक्षेत्र और चंडीगढ़ में हत्या, जबरन वसूली, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा, धोखाधड़ी और शस्त्र अधिनियम के तहत करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ अंबाला की टीम ने गुप्त सूचना मिलने के बाद बदमाश को काबू किया। [caption id="attachment_485305" align="aligncenter" width="696"]Special Task Force Haryana Police संपत नेहरा से जुड़े 25,000 रूपये के ईनामी अपराधी को पुलिस ने दबोचा[/caption] गश्त के दौरान एसटीएफ अंबाला टीम को गांव कुम्हार माजरा के पास कई मामलों में वांछित और ईनामी अपराधी के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी। इनपुट मिलने के बाद, पुलिस टीम तुरंत कार्रवाई में जुट गई और आरोपी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।

Related Post