गुरदासपुर हादसे में अब तक 23 की मौत, स्थिति का जायजा लेने कल मौके पर जाएंगे सीएम

By  Arvind Kumar September 5th 2019 10:09 AM -- Updated: September 5th 2019 05:51 PM

गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर में पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट में 23 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने दुख जताया है।

gurdaspur 1 गुरदासपुर हादसे में अब तक 23 की मौत, स्थिति का जायजा लेने कल मौके पर जाएंगे सीएम

वहीं घटना पर दुख जताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ब्‍लास्‍ट की मजिस्‍ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री कल खुद बटाला जाएंगे और स्थिति का जायजा लेंगे।

मुख्यमंत्री ने हादसा पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा भी कर दी है। प्रत्‍येक व्‍यक्ति के परिजन को मुआवजे के रूप में दो लाख रुपये दिए जाएंगे। साथ ही घायल व्‍यक्तियों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ेंशराब के नशे में बिना दस्तावेजों के ट्रैक्टर चला रहे चालक का 59 हजार का चालान

---PTC NEWS---

Related Post