डेरा समर्थक बोले- राम रहीम को जेल में दी जा रही प्रताड़ना, जान का खतरा

By  Arvind Kumar October 22nd 2019 04:42 PM -- Updated: October 22nd 2019 04:46 PM

चंडीगढ़। साध्वियों से यौन शोषण और पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है। जेल में उन्हें जान का खतरा बना हुआ है। यहां तक की सुनारिया जेल में 3 बार उन पर हमले की कोशिश हो चुकी है। यह कहना है डेरा के समर्थकों का, जिन्होंने इसे लेकर पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की है।

Punjab Haryana High Court डेरा समर्थक बोले- राम रहीम को जेल में दी जा रही प्रताड़ना, जान का खतरा

जल्द सुनवाई की मांग करते हुए यह याचिका दायर की गई है। याचिका में जेल सुपरिटेंडेंट के ड्राइवर के पिता के द्वारा दी जानकारी को आधार बनाया गया है। इसमें कहा गया है कि जेल में राम रहीम को शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है। जेल अधिकारी डेरा समर्थकों को रामरहीम से मिलने भी नहीं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हरियाणा डीजीपी ने थपथपाई जवानों की पीठ, शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने पर दी बधाई

याचिका में कहा गया है कि रामरहीम को कोर्ट में पेश करवाकर उनके बयान लिए जाएं। याचिका में मांग की गई है कि सच्चाई सामने आनी चाहिए। याचिका के माध्यम से राम रहीम की जले बदलने की भी मांग की गई है।

---PTC NEWS---

Related Post