आज पुरी से होगा भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आगाज, तैयारियां पूरी

By  Arvind Kumar July 4th 2019 10:10 AM -- Updated: July 4th 2019 10:11 AM

भुवनेश्वर। पवित्र शहर पुरी से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आज यानी गुरुवार को आगाज होने जा रहा है। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। आज इस यात्रा में 2 लाख श्रद्धालु हिस्सा ले सकते हैं। देश विदेश से श्रद्धालु यात्रा में हिस्सा लेने के लिए पुरी पहुंच गए हैं। दोपहर दो बजे के करीब भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर लोगों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है, 'रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ। हम भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करते हैं और सभी के अच्छे स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि के लिए उनका आशीर्वाद चाहते हैं। जय जगन्नाथ।'

यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रा: पहला जत्था रवाना, श्रद्धालुओं में भारी उत्साह

Amit Shah 1 आज पुरी से होगा भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आगाज, तैयारियां पूरी

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रथयात्रा से पहले अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। अमित शाह यहां सुबह की आरती में शामिल हुए। गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी पत्नी सोनल शाह भी आरती करने पहुंची थीं।

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post