इलाज में लापरवाही बरतने पर 3 डॉक्टरों को दो साल की कठोर सजा

By  Arvind Kumar February 1st 2019 11:01 AM -- Updated: February 1st 2019 03:04 PM

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) इलाज में लापरवाही बरतने पर जीवन ज्योति अस्पताल के 3 डॉक्टरों को बहादुरगढ़ कोर्ट ने 2 साल की कठोर सजा सुनाई है। डॉक्टर दीपक, रितेश और मनीष को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने इनपर आर्थिक जुर्माना भी लगाया है।

Court Decision मौत के 9 साल बाद मिला न्याय

आपको बता दें कि 21 जनवरी 2011 को रेल हादसे में बहादुरगढ़ निवासी राहुल गम्भीर रूप से घायल हो गया था। घायल को इलाज के लिए जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। लेकिन आरोप था कि समय पर उचित इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। राहुल की मौत के 6 महीने बाद मामले में एफआईआर हुई और अब मौत के 9 साल बाद न्याय मिला है।

यह भी पढ़ें : घोड़ों को बेहोश करने वाला इंजेक्शन लगाने के बाद मासूम से रेप, कोर्ट ने सुनाई यह सजा

Related Post